PCR स्टाफ ने एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें पकड़ी, आरोपी ने किया रिश्वत देने का प्रयास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 08:55 AM2019-10-21T08:55:41+5:302019-10-21T08:55:41+5:30

आरोपी से नाम-पता पूछने पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देकर मामला निपटाने की बात कही। कोठी से निकले एक दूसरे शख्स ने भी दोनों कार को अपना बताया।

delhi pcr staff caught two cars of the same number | PCR स्टाफ ने एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें पकड़ी, आरोपी ने किया रिश्वत देने का प्रयास

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsएक ही नंबर प्लेट वाली दो कार की घटना कुछ दिन पहले भी घटित हुयी थी।इस घटना में एक शख्स के कार के 15 चालान ऑनलाइन कट चुके थे लेकिन उसे पता नहीं चला।

पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक ही नंबर वाली दो कारें पकड़ी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही कार एक ही कोठी के नीचे खड़ी थी। पकड़े जाने पर कार मालिक की तरफ से 1 लाख रुपये रिश्वत देने का प्रयास करने का भी आरोप है। इस पर पुलिस ने रिश्वत देने का अलग से मुकदमा दर्ज करने की हिदायत देते हुए कार और उनके मालिक को राजौरी गार्डन पुलिस को सौंप दिया।

पीसीआर की P-7 गाड़ी पर सूबे सिंह और अमर सिंह ड्यूटी पर थे और हाई अलर्ट की वजह से दोनों संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे। वहां के लोकल लोगों से भी अपील की गयी थी कि यदि उन्हें इलाके में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दें। पुलिस की इस अपील पर एक शख्स ने कॉल करके बताया कि राजौरी गार्डन के सी ब्लॉक में एक ही नंबर की दो कारें एक ही कोठी में खड़ी हैं।

सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि एक कार पर कवर चढ़ा हुआ है और पास ही दूसरी कार खड़ी थी। कोठी से निकले शख्स ने बताया कि दोनों कारें उसकी हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गलती से दोनों कार में एक ही नंबर वाली प्लेट लग गई है।

नाम-पता पूछने पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देकर मामला निपटाने की बात कही। कोठी से निकले एक दूसरे शख्स ने भी दोनों कार को अपना बताया। पुलिस ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी और कार से साथ ही मालिक को भी थाने पहुंचा दिया।

एक ही नंबर प्लेट वाली दो कार की घटना कुछ दिन पहले भी घटित हुयी थी। इस घटना में एक शख्स के कार के 15 चालान ऑनलाइन कट चुके थे लेकिन उसे पता नहीं चला। पुलिस विभाग के कई चक्कर काटने के बाद भी जब उसे समस्या का कोई हल मिलता नहीं दिखा तो उसने इस समस्या को खुद से सुलझाने की ठानी। 

उस व्यक्ति का चालान दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास के इलाके का कटा था। उसने अक्षरधाम जाने का फैसला किया वहां से गुजरते हुये उसे अपने ही नंबर की दूसरी कार दिखी। उसने उस कार का पीछा किया। वह कार जिस मोहल्ले में जाकर रुकी वहां से उसने पुलिस को फोन कर बुला लिया और पुलिस ने आगे की कार्रवायी की।  

Web Title: delhi pcr staff caught two cars of the same number

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे