तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, कहीं आपकी कार से घर तो नहीं आ गया कोरोना, बरतें ये सावधानियां

By रजनीश | Published: July 12, 2020 12:36 PM2020-07-12T12:36:18+5:302020-07-12T12:36:18+5:30

जिस तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है उसे देखते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। और कार में तो कई हिस्से ऐसे होते हैं जिन्हें छुए बिना कार चलाना संभव भी नहीं है।

Coronavirus tips things in your car you definitely need to disinfect now | तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, कहीं आपकी कार से घर तो नहीं आ गया कोरोना, बरतें ये सावधानियां

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकोरोना काल में यदि किसी दूसरे को अपनी कार देते हैं तो कार वापस मिलने के बाद उसे अच्छी तरह से सेनिटाइज जरूर करें। कार के AC वेंट्स गंदे हैं, तो इससे भी काफी तेजी से कीटाणु फैल सकते हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में 25 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। इस स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 3 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना से बचाव के लिए लोग दो-पहिया वाहन की जगह चार पहिया के इस्तेमाल पर भी जोर दे रहे हैं। लेकिन ध्यान दें कहीं आपकी कार ही कोरोना का कारण न बन जाए। तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी जरूरी बातें जिनको ध्यान रखकर आप कोरोना से बच सकते हैं..

कार को सैनिटाइज करें 
कार में बैठने से पहले इसे सैनिटाइज जरूर करें। घर से ऑफिस तक के बीच में जितनी बार भी कार से बाहर निकलें, लेकिन कार में अंदर आने से पहले अपने हाथ को हैंड सैनेटाइजर से साफ करें।  

किसी को कार देने से पहले करें सैनिटाइज
कोरोना काल में यदि किसी दूसरे को अपनी कार देते हैं तो कार वापस मिलने के बाद उसे अच्छी तरह से सेनिटाइज जरूर करें। क्योंकि आपको यह भी नहीं पता कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कार को कहां पार्क किया है और उसे किसने किन जगहों पर छुआ है। इसलिए अपनी कार वापस लेने से पहले इसे पूरी तरह से सैनिटाइज करें। सैनिटाइजर स्प्रे या किसी कपड़े को साबुन या सर्फ के पानी में भिगो कर कार की स्टीयरिंग, गियर, सीट और डैश बोर्ड को साफ करें।

एसी वेंट्स को करें साफ
कार के AC वेंट्स गंदे हैं, तो इससे भी काफी तेजी से कीटाणु फैल सकते हैं। ऐसे में अगर ये एसी वेंट्स किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो ये गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को बहुत तेज संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए कार के एसी वेंट्स को अच्छी तरह सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है।

कार के अंदर इन चीजों को रखें
कार में यात्रा करने से पहले सैनिटाइजर, हैंड सैनिटाइजर, टिश्यू पेपर जैसे जरूरी सामान ध्यान से रख लें। इसके साथ ही कार के अंदर माइक्रो फाइबर क्लॉथ और एक साफ सुथरा कपड़ा जरूर रखें।

कार के इन हिस्सों में है ज्यादा संक्रमण का डर
पहली बात तो पूरी कार को ही सैनिटाइज करना चाहिए लेकिन अगर जल्दी न हो तो कार की स्टीयरिंग, गियर नॉब, डैशबोर्ड और सीट, एसी स्विच को जरूर सैनिटाइज करें। कपड़े में सैनिटाइजर लगाकर कार के सभी हिस्सों को अच्छे से पोंछ दें। इससे आपका काफी हद तक बचाव संभव है।

हर ट्रिप पर करें सैनिटाइज
कार में बैठने से पहले सैनिटाइजेशन जरूर करें। इसके अलावा घर से ऑफिस तक के बीच में जितनी बार भी कार से बाहर निकलें, कार के भीतर जाने पर स्टीयरिंग, गियर, सीट और डैश बोर्ड को जरूर सैनिटाइज करें। इसके साथ ही कार में अंदर आने से पहले अपने हाथ को भी सैनिटाइज करें।

Web Title: Coronavirus tips things in your car you definitely need to disinfect now

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे