कोरोना से लड़ाई में हीरो ने भरी रफ्तार, दान करेगी 60 मोबाइल एंबुलेंस

By रजनीश | Published: April 14, 2020 07:03 PM2020-04-14T19:03:48+5:302020-04-14T19:03:48+5:30

कोरोना से लड़ाई में वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने स्तर पर सहयोग कर रही हैं। जहां हीरो ने 60 मोबाइल एंबुलेंस दान करने का फैसला लिया वहीं महिंद्रा ने भी वेंटीलेटर बनाने का फैसला लिया।

Coronavirus Outbreak Hero MotoCorp to provide 60 mobile ambulances for Covid-19 patients | कोरोना से लड़ाई में हीरो ने भरी रफ्तार, दान करेगी 60 मोबाइल एंबुलेंस

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsएम्बुलेंस में सोने की व्यवस्था के साथ फर्स्ट-एड किट, आक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी।ये मोबाइल एम्बुलेंस देश भर में संबंधित प्राधिकरण को सौंपे जाएंगे। हीरो समूह पहले ही कोरोना वायरस को लेकर राहत कार्यों के लिये 100 करोड़ रुपये के कोष की प्रतिबद्धता जता चुका है।

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली हीरो मोटो कार्प ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान में मदद के लिये देश भर में संबंधित प्राधिकरणों को 60 मोबाइल एम्बुलेंस दान स्वरूप दे रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोबाइल एंबुलेंस गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में मरीजों तक पहुंचने और उन्हें समीप के अस्पताल पहुंचाने में उपयोगी होगी।

एंबुलेंस में सोने की व्यवस्था के साथ फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी। ये मोबाइल एंबुलेंस देश भर में संबंधित प्राधिकरण को सौंपे जाएंगे। हीरो समूह पहले ही कोरोना वायरस को लेकर राहत कार्यों के लिये 100 करोड़ रुपये के कोष की प्रतिबद्धता जता चुका है।

हीरो ने कोरोना से लड़ाई में खर्च की जाने वाली धनराशि में से 50 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत कोष) में देने का फैसला किया है और शेष 50 करोड़ रुपये अन्य राहत कार्यों पर खर्च किया जाएगा। 

कोरोना से लड़ाई में कुछ दिन पहले वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप तैयार किया था। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस दौरान एक बात बताई थी की वेंटिलेटर (जीवन रक्षक उपकरण) जिनकी लागत 5-10 लाख रुपये के बीच होती है, उनकी कंपनी इन उपकरणों को मात्र 7,500 रुपये में उपलब्ध कराएगी। 

इसके अलावा ह्युंडई, किया जैसी अन्य कार निर्माताओं ने भी कोरोना से लड़ाई में आगे आकर लड़ने का फैसला लिया। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने मास्क उपलब्ध कराने का फैसला किया। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus Outbreak Hero MotoCorp to provide 60 mobile ambulances for Covid-19 patients

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे