चीन से मंगाई गई इस स्पेशल कार में भारत दौरे पर सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, किसी दूसरे देश में नहीं बेची जाती ये खास कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 03:10 PM2019-10-11T15:10:32+5:302019-10-11T15:10:32+5:30

इस कार का वजन 3152 किलोग्राम है। फिर भी यह 8 सेकेंड से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। सुरक्षा मानकों पर देंखे तो यह दुनिया की एक सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। 

Chinese President’s Hongqi cars feature | चीन से मंगाई गई इस स्पेशल कार में भारत दौरे पर सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, किसी दूसरे देश में नहीं बेची जाती ये खास कार

फोटो क्रेडिट: fawhongqi.com.cn

Highlightsयह कार 18 फुट लंबी, 6.5 फुट चौड़ी और 5 फुट ऊंची है।इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों में से एक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुमार हैं। जिनपिंग अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह तमिलनाडु के मामल्लापुरम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे। जिनपिंग के भारत दौरे के लिये चीन से ही उनकी स्पेशल कार लाई गयी हैं। इसी कार से वह भारत का दौरा करेंगे...

उनकी विशेष कार का नाम हॉन्ग्की (Hongqi L5) है। यह एक सेडान कार है। यह कार उनके विमान के साथ चेन्नई उतरी है। उनकी Hongqi L5 कार चीन में बनी सबसे महंगी कारों में से एक है। यह चीन की सरकार की आधिकारिक कार है। 

इस कार की खासियत यह है कि यह सिर्फ चीन में ही बेची जाती है। सुरक्षा कारणों से इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी लोगों को मालूम नही है। लोगों को इसके इंजन और थोड़ी बहुत और जानकारी ही मालूम है।

इस कार का वजन 3152 किलोग्राम है। फिर भी यह 8 सेकेंड से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। सुरक्षा मानकों पर देंखे तो यह दुनिया की एक सबसे सुरक्षित कार है। 

यह कार 18 फुट लंबी, 6.5 फुट चौड़ी और 5 फुट ऊंची है। इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। कहा यह भी जाता है कि कंपनी इस कार के तीन मॉडल बनाती है। एक राष्ट्रपति के लिये, दूसरी कार परेड के लिये और तीसरा मॉडल चीनी नागरिकों के लिये।

Web Title: Chinese President’s Hongqi cars feature

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे