कार या कोई और वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, जनवरी 2019 से हो जाएगी महंगी

By पल्लवी कुमारी | Published: November 29, 2018 08:52 AM2018-11-29T08:52:30+5:302018-11-29T08:52:30+5:30

टोयोटा और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वाइंच वेंचर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को कहा है कि वह एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में चार फीसद तक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।

Car and utility vehicles cost may up in January 2019 | कार या कोई और वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, जनवरी 2019 से हो जाएगी महंगी

कार या कोई और वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, जनवरी 2019 से हो जाएगी महंगी

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कर लें क्योंकि अगले साल 2019 जनवरी से महंगी हो जाएगी। खबरों के मुताबिक पैसेंजर कारों और यूटिलिटी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। कार कंपनी  टोयोटा और फोर्ड ने पहले ही अपनी कीमते बढ़ा ली है। 

कार और यूटिलिटी वाहनों की कीमत में इसलिए बढ़ोतरी की जा रही है क्योंकि इनके  मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को बढ़ाया गया है। इस मामले पर होंडा कार्स कंपनी के कहा कि फिलहाल अभी वह दाम तो नहीं बढ़ा रहे हैं क्योंकि वह स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। 

हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स ने कहा, वह भी वाहनों की कीमत बढ़ाने के बारे में सिर्फ विचार कर रहे हैं। लेकिन फोर्ड इंडिया ने भी कहा है कि वह रुपये के वाहनों की कीमतों में एक से तीन फीसद तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।

टोयोटा और किर्लोस्कर ग्रुप का ज्वाइंच वेंचर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को कहा है कि वह एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में चार फीसद तक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।

टोयोटा ने कहा, उच्च लागत का दबाव लगातार बने रहने के चलते हमें इसका कुछ बोझ ग्राहकों के ऊपर डालना ही होगा। बता दें कि इससे पहले बीएमडब्लू ने भी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था जनवरी 2019 से कार की कीमतों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेंगे। हालांकि कंपनी ने जनवरी 2019 से पहले कारों पर डिस्काउंट भी दिया है।

Web Title: Car and utility vehicles cost may up in January 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे