1 लाख से कम बजट में ये हैं टॉप 7 पॉवरफुल बाइक

By रजनीश | Published: June 24, 2019 03:47 PM2019-06-24T15:47:12+5:302019-06-24T15:47:12+5:30

पुरानी बाइक को बदलकर पॉवरफुल बाइक लेना चाहते हैं तो कई बाइक हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

best powerfull bikes 2019 under 1 lakh rupee in india | 1 लाख से कम बजट में ये हैं टॉप 7 पॉवरफुल बाइक

प्रतीकात्मक फोटो

लंबे समय से बाइक चला रहे हैं और अब नई और पहले से ज्यादा पॉवरफुल बाइक लेना चाहते हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है। ऐसे में आपके पास सिर्फ एक ऑप्शन होता है कि अपने बजट रेंज में शानदार बाइक का सेलेक्शन करना। क्योंकि पॉवरफुल बाइक के लिए कम से कम 1.5 से 2 लाख तक बजट होना चाहिए लेकिन आपका बजट लाख रुपये तक भी है तो हम आपको उसी बजट रेंज की पॉवरफुल बाइक के सेलेक्शन में मदद करेंगे। इस बजट में आपको हम जो बाइक बताने जा रहे हैं उनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आपको प्रेक्टिकल राइडिंग का मजा मिलेगा। इन बाइक्स के जरिए आप डेली राइड के साथ ही लंबे टूर का मजा भी ले सकते हैं।

Suzuki Gixxer SF
सुजुकी जिक्सर एसएफ 154.9 सीसी इंजन क्षमता वाली पावरफुल बाइक है। इसमें एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक 14.6 बीएचपी की पावर और 14एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में एबीएस दिया गया है। रियर डिस्ट ब्रेक वेरियंट वाले मॉडल की कीमत 81,550 रुपये है और एबीएस वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है। कंपनी के मुताबकि बाइक का माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर है।

TVS Apache RTR 160 4V
टीवीएस की अपाचे काफी सक्सेसफुल बाइक है। इसमें 159.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन वाले दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है। अलग-अलग इंजन के साथ कीमत में भी अंतर है। जहां कॉर्रब्युरेटर वर्जन की कीमत 83,145 है वहीं फ्यूल इंजेक्शन वर्जन की कीमत 99,101 रुपये है।

TVS Apache 180
टीवीएस अपाचे 180 भी एक सक्सेसफुल बाइक है। इसमें 177.4 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 16.62 बीएचपी का पावर जनरेट करती है और 15.5एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। अपाचे 180 के नॉन एबीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये है और एबीएस मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है। 

इसी कंपनी एक और बाइक TVS Apache RTR 200 4V है। 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली इस बाइक में 197.75 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक 20.70 बीएचपी का पावर और 18.10 एनएम का टार्क जनरेज करती है। यह ऑयल कूल्ड बाइक है।

Bajaj Pulsar 160 NS
बजाज पल्सर 160 एनएस में 160 सीसी का इंजन दिया गया है। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों विकल्प दिए  गए हैं। ऑयल कूल्ड कूलिंग सिस्टम वाली इस बाइक की कीमत 78,368 रुपये रखी गई है।

Yamaha FZ/FZS V3.0
यमाहा की FZ सिरीज की बाइक भी काफी सक्सेसफुल हैं। शानदार डिजाइन वाली ये बाइक लगभग 149 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती हैं। इसमें भी 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत की बात करें तो जहां FZ की कीमत 95,680 रुपये है वहीं FZS की कीमत 97,680 रुपये रखी गई है।

Honda CB Hornet 160R
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर में 162.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है। इस बाइक की कीमत 86,500 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj Avenger 220 Cruise
बजाज एवेंजन 220 क्रूज का इंजन 220 सीसी का है। इसमें 5 स्पीड गियर दिया गया है। यह बाइक अबर्न ब्लैक और मून व्हाइट के साथ आती है। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक अपने कंफर्ट के लिए पहचानी जाती है। इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका एक और मॉडल बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 है।

बाइक की दी गई कीमतें अलग-अलग राज्य और समय से हिसाब से अलग हो सकती हैं। इनके अलावा हीरो की इम्पल्स, होंडा की ब्लेड्ज भी बढ़िया विकल्प हैं।

Web Title: best powerfull bikes 2019 under 1 lakh rupee in india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे