बजट रेंज में भी चाहते हैं दमदार बाइक, 70,000 से भी कम कीमत में ये दो हैं बेहतरीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 07:18 AM2019-12-04T07:18:38+5:302019-12-04T07:18:38+5:30

बजट रेंज की बाइक्स में लोगों के सामने लोगों को बेहतर बाइक चुनने में थोड़ा परेशानी होती है। हालांकि अब कंपनियों ने अपने पुराने सक्सेज मॉडल्स के BS-6 एमिशन वाली बाइक्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

best budget range 125 cc bikes Bajaj Pulsar 125 neon Honda CB Shine SP top bikes under 70000 | बजट रेंज में भी चाहते हैं दमदार बाइक, 70,000 से भी कम कीमत में ये दो हैं बेहतरीन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबाइक निर्माता कंपनियां भी BS-6 की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं।होंडा की शाइन और बजाज की नियॉन दोनों ही बाइक 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती हैं।

आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी बाइक खरीदना चाहिये तो हम आपको बता रहे हैं बजाज की एक लोकप्रिय बाइक पल्सर के बारे में। दरअसल बजाज पल्सर थोड़ा महंगे रेंज की बाइक थी। ऐसे में साधारण बाइक खरीदने वाले लुक और डिजाइन तो पल्सर जैसी चाहते थे लेकिन एवरेज थोड़ा ज्यादा और कीमत थोड़ा कम चाहते थे।

बजाज ने लोगों की जरूरत का अंदाजा लगाया और 125 सीसी इंजन वाली बाइक पल्सर 125 नियॉन लॉन्च किया। कंपनी ने यह बाइक कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया है। इंजन को छोड़ दिया जाए तो यह बाइक पल्सर 150 जैसी ही है। ऐसे में लोगों को लुक तो पल्सर वाला मिल गया और इसके लिये कीमत भी कम चुकानी पड़ रही है।

अब बात करें इस बाइक के परफॉर्मेंस की तो इसमें 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों का विकल्प मिलता है। रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। इसकी कीमत 66,618 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। 

इसके अलावा दूसरा विकल्प है होंडा कंपनी की शाइन। हालांकि इस बाइक को होंडा पहले ही लॉन्च कर चुकी है लेकिन अब इस BS-6 मॉडल लॉन्च किया गया है। BS-6 होंडा शाइन SP 125 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसे फुल एलईडी लाइट से लैस किया गया है। इस बाइक में भी 124.4 सीसी का इंजन और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

इस बाइक में भी फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिये गये हैं। बाइक में सीबीएस टेक्नॉलॉजी दी गई है। इस बाइक की कीमत 72,900 से 77,100 रुपये के बीच है। 

Web Title: best budget range 125 cc bikes Bajaj Pulsar 125 neon Honda CB Shine SP top bikes under 70000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे