मारुति सुजुकी की कारों पर 55,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, जानें किस मॉडल पर कब तक की है छूट

By रजनीश | Published: June 11, 2020 10:35 AM2020-06-11T10:35:49+5:302020-06-11T10:35:49+5:30

कार खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपके लिए बेहतरीन मौका है। दरअसल कार निर्माता कंपनियां लॉकडाउन नियमों में ढ़ील के बाद ग्राहकों को कार खरीदने के लिए आकर्षित करने के लिए कार की कीमत में छूट के साथ ही फाइनेंस की सुविदा भी दे रही हैं।

Benefits of up to Rs 55,000 on Maruti Suzuki Arena cars this month | मारुति सुजुकी की कारों पर 55,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, जानें किस मॉडल पर कब तक की है छूट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsयूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ईको (Eeco) पर मारुति 33,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। इसमें 10 हजार का नगद डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं।मारुति स्विफ्ट कंपनी की काफी ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में स्विफ्ट कई बार जगह बनाने में सफल रही है।

कोरोना वायरस के चलते देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। मारुति सुजुकी ने कारों पर एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट बोनस और कंज्यूमर डिस्काउंट जैसे ऑफर निकाले हैं। इसके साथ ही कंपनी बैंक और फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर फाइनेंसिंग ऑप्शन भी दे रही है। 

यह संभावना है कि डीलर्स और उनके स्टॉक के हिसाब से ऑफर में बदलाव हो सकता है। हालांकि इस ऑफर का लाभ सिर्फ जून महीने तक ही उठाया जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं कि आपकी पसंदीदा कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है..

ऑल्टो
यह मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार है। इसपर कंपनी 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस समेत कई अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं। ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 4.36 लाख रुपये तक जाती है। बाजार में इसकी टक्कर रेनॉ क्विड और डैटसन रेडिगो से है। 

वैगनआर
मारुति वैगनआर कार की खरीद पर 33,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य फायदे शामिल हैं। 

वैगनआर की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.94 लाख रुपये तक जाती है। वैगन आर दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। 

ईको
यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ईको (Eeco) पर मारुति 33,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। इसमें 10 हजार का नगद डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। मारुति ईको की कीमत 3.80 लाख से 6.84 लाख रुपये के बीच है। 

सेलेरियो 
मारुति सिलेरियो की खरीद पर 48,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें 25 हजार का नगद डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। इस कार की टक्कर टाटा टियागो और ह्युंडई सैंट्रो से है। इसकी कीमत 4.41 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.58 लाख रुपये तक जाती है। 

एस-प्रेसो
मारुति एस-प्रेसो (S-Presso) की खरीद पर 48,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत एस-प्रेसो कार खरीदने पर 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही 8 हजार रुपये का एक्स्ट्रा लाभ भी दिया जा रहा है। इसकी कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.91 लाख रुपये तक जाती है। 

स्विफ्ट 
मारुति स्विफ्ट कंपनी की काफी ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में स्विफ्ट कई बार जगह बनाने में सफल रही है। इस कार पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट, 25 हजार ऐक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर शामिल हैं। 

स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है जो 8.02 लाख रुपये तक जाती है। इस कार की टक्कर फोर्ड फीगो और ह्युंडई ग्रैंड i10 निऑस से है।  

डिजायर 
मारुति के सेडान सेगमेंट की लोकप्रिय कार डिजायर (Dzire) की खरीद पर 45,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसी कार के पुराने फ्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

नए फेसलिफ्ट मॉडल पर मिलने वाले 45,000 तक के बेनिफिट्स में 15 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट और 25 ऐक्सचेंज बोनस सहित कई अन्य ऑफर शामिल हैं। इस कार के पुराने मॉडल पर 25 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है। इस मॉडल पर मिलने वाली कुल छूट 55 हजार रुपये तक पहुंच जाती है। इसकी कीमत 5.89 लाख से शुरू होती है और 8.80 लाख रुपये तक जाती है।

Web Title: Benefits of up to Rs 55,000 on Maruti Suzuki Arena cars this month

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे