Auto Expo 2020: Tata Harrier कार 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट मॉडल में लॉन्च, जानें इनकी कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 02:44 PM2020-02-05T14:44:50+5:302020-02-05T14:44:50+5:30

ऑटो एक्पो दिल्ली एनसीआर २०२०: ऑटो एक्पो में टाटा मोटर्स(Tata Moters) ने अपनी नई कार टाटा हैरियर( Tata Harrier) को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Auto Expo 2020 Tata Harrier automatic and manual launched price specification interior maliege information in hindi | Auto Expo 2020: Tata Harrier कार 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट मॉडल में लॉन्च, जानें इनकी कीमत

Auto Expo 2020: Tata Harrier कार 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट मॉडल में लॉन्च, जानें इनकी कीमत

HighlightsTata Moters ने अपनी नई कार टाटा हैरियर को भारत में लॉन्च कर दिया हैकंपनी ने इसे पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उतारा है

Auto Expo 2020: दिल्ली एनसीआर के ग्रैटर नोएडा में बुधवार(5 फरवरी) को  Auto Expo 2020 का आगाज हो चुका है। इस ऑटो एक्पो में टाटा मोटर्स (Tata Moters) ने अपनी नई कार टाटा हैरियर( Tata Harrier) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उतारा है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट को 16.25 लाख रुपये में उतारा है। टाटा मोटर्स का अब तक का यह 15वां एडिशन है।

टाटा मोटर्स कंपनी की Tata Harrier के मैनुअल वेरिएंट्स कार की खासियत के बारे में बात करें तो इसे टाटा हैरियर XE, XM, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गाया है। जबकि इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को  XMA, XZA और XZA+ में उतारा गया है। टाटा मोटर्स  की टाटा हैरियर में आपको कलर्स की काफी चॉइस मिलती है। इसमें  Orcus White, Sparkle Cocoa, Calypso Red, Telesto Grey और Atlas Black कलर के ऑप्शन्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के दौरान ही इसकी बुकिंग भी ओपन की है।

बात अगर इसकी कीमत की जाए तो टाटा हैरियर एक्सई केवल एक मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही एक्सएम के मैनुअल वेरियंट की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये रखी है। एक्सजेड मैनुअल वेरियंट की कीमत 17.5 लाख रुपये है। जबकि एक्सजेडए ऑटोमैटिक वेरियंट की कीमत 18.90 लाख रुपये है। 

English summary :
Auto Expo 2020: Tata Motors has launched its new car Tata Harrier in auto expo 2020 India. The company has introduced it in five manual and three automatic variants. Its manual variant is priced at 13.69 lakhs.


Web Title: Auto Expo 2020 Tata Harrier automatic and manual launched price specification interior maliege information in hindi

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे