खरीदना है बाइक तो कर लीजिए इंतजार, आ रही हैं KTM, BMW की कम कीमत वाली धांसू बाइक्स, देखें तस्वीरें

By रजनीश | Published: May 20, 2020 07:35 PM2020-05-20T19:35:44+5:302020-05-20T19:36:03+5:30

लॉकडाउन के चलते लंबे समय तक प्रॉडक्शन बंद रहने के बाद अब बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांट शुरू कर दिए हैं। कार और बाइक सभी के शोरूम्स भी खुलने लगे हैं।

affordable powerfull bikes in India KTM BMW Kawasaki Ninja | खरीदना है बाइक तो कर लीजिए इंतजार, आ रही हैं KTM, BMW की कम कीमत वाली धांसू बाइक्स, देखें तस्वीरें

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबीएमडब्ल्यू की जी 310 आर बाइक BS6 एमिशन वाले 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी।कावासाकी निंजा 300 एक स्पोर्ट्स बाइक है। नई निंजा 300 में BS6 एमिशन वाला 296 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा।

कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और बड़े अधिकारी इस बात का अंदाजा लगा चुके हैं कि कोरोना लोगों के परिवहन की आदत को बदल देगा। जब लॉकडाउन खुलेगा और लोग ऑफिस, स्कूल जाने लगेंगे तो आने-जाने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह पर्सनल व्हीकल को महत्व देंगे। क्योंकि लोगों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की आदत काफी समय तक बनी रह सकती है। अगर आप भी अपने लिए पॉवरफुल बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कंपनियां कौन सी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में हैं...

KTM 250 Adventure
केटीएम 250 एडवेंचर बाइक में 248.7 सीसी के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। यह बाइक 30 पीएस की पावर और 24 एनएम का टार्क जनरेट करती है। केटीएम 250 एडवेंचर में 5.5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो कि केटीएम 390 एडवेंचर और 390 ड्यूक में भी है। यह एंट्री-लेवल ऑफ-रोडिंग बाइक है। इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

BMW G 310 R
बीएमडब्ल्यू की जी 310 आर बाइक BS6 एमिशन वाले 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी। बाइक 34 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक को 3 लाख रुपये से के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Kawasaki Ninja 300
कावासाकी निंजा 300 एक स्पोर्ट्स बाइक है। नई निंजा 300 में BS6 एमिशन वाला 296 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 39 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की भी कीमत करीब 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। 

BMW G310 GS
बीएमडब्ल्यू की जी310 जीएस एक एडवेंचर टूरर बाइक है। यह बाइक 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आएगी। इसका इंजन 34 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत भी 3 लाख रुपये तक ही रहने की उम्मीद है। 

तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं.

Web Title: affordable powerfull bikes in India KTM BMW Kawasaki Ninja

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे