वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स: दीपा मलिक का डिस्कस थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एशिया रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 14, 2018 04:29 PM2018-03-14T16:29:18+5:302018-03-14T16:33:39+5:30

दीपा ने 2016 में हुए रियो पैरालंपिक के F-53 इवेंट के शॉट पुट स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ 4.61 मीटर थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल जीता था।

world para athletics grand prix 2018 deepa malik career best discus throw seals asian top spot | वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स: दीपा मलिक का डिस्कस थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एशिया रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं

Deepa Malik

दुबई, 14 मार्च: भारत की पैरा-एथलीट दीपा मलिका ने दुबई में जारी वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स के दूसरे दिन बुधवार को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 8.01 मीटर थ्रो फेंकने के साथ डिस्कस एशिया रैकिंग के 53 वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यही नहीं, वह एशियन गेम्स के  51/52/53 इवेंट के संयुक्त वर्ग में भी दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। 

इस शानदार उपलब्धि के साथ ही दीपा ने इसी साल जकार्ता में होने वाले एशियन पैरा गेम्स के लिए भी क्वॉलीफाई कर लिया है। एशियन पैरा गेम्स जकार्ता में 8 से 16 अक्टूबर तक खेले जाने हैं। दीपा ने यह जानकारी द्वीट कर के दी है।


दीपा ने 2016 में हुए रियो पैरालंपिक के F-53 इवेंट के शॉट पुट स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ 4.61 मीटर थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह पैरालंपिक में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं।

देश की बेहतरीन पैरा-एथलीट में शुमार 47 साल की दीपा एक शानदार तैराक, बाइकर और उद्यमी भी हैं। उनका नाम एक नहीं बल्कि चार-चार बार लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। साल-1999 में रीढ़ में एक ट्यूमर (स्पाइनल ट्यूमर) से ग्रसित हुईं दीपा को तब इलाज के दौरान 183 टांके लगाने पड़े थे। इसके बाद उनके कमर का नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। हालांकि, इसके बावजूद दीपा का सफर नहीं थमा और वे एक के बाद एक मुकाम हासिल करती चली गईं।

दीपा को 2012 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

Web Title: world para athletics grand prix 2018 deepa malik career best discus throw seals asian top spot

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक