'टोक्यो ओलंपिक' और 'शीतकालीन ओलंपिक' में सिर्फ 6 महीने का अंतर, Coronavirus के चलते अजीबोगरीब हालात

By भाषा | Published: April 1, 2020 02:49 PM2020-04-01T14:49:27+5:302020-04-01T14:49:27+5:30

चीन दिसंबर में कोरोना वायरस के केंद्र में था लेकिन उसने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिये तैयारियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही है। बीजिंग ग्रीष्म ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन करने वाला पहला शहर भी बनेगा।

Winter Olympics scheduled 6 months after Summer Olympics | 'टोक्यो ओलंपिक' और 'शीतकालीन ओलंपिक' में सिर्फ 6 महीने का अंतर, Coronavirus के चलते अजीबोगरीब हालात

'टोक्यो ओलंपिक' और 'शीतकालीन ओलंपिक' में सिर्फ 6 महीने का अंतर, Coronavirus के चलते अजीबोगरीब हालात

टोक्यो 2020 ओलंपिक के एक साल के लिये स्थगित किये जाने के कारण बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के आयोजकों के लिये अजीबोगरीब स्थिति बन गयी है क्योंकि इन दोनों महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के बीच छह महीने से भी कम समय का अंतर रह गया है। 

टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये टाल दिया गया है और इनका आयोजन अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होगा। बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन चार फरवरी 2022 से किया जाएगा और ऐसे में लगातार दो ओलंपिक का आयोजन असाधारण चुनौती है। 

बीजिंग 2022 के एक अधिकारी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘टोक्यो ओलंपिक और परालंपिक खेलों की नयी तिथियों का मतलब है कि हम एक विशेष स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां आधे साल के अंदर ग्रीष्म और शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर गहन विश्लेषण करेंगे कि टोक्यो 2020 की नयी तिथियों का बीजिंग 2022 पर कैसे प्रभाव पड़ेगा। इस बीच हम इस स्थिति से अच्छी तरह निबटने और हर तरह की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिये आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) और ओलंपिक परिवार के संपर्क में रहेंगे।’’ 

चीन दिसंबर में कोरोना वायरस के केंद्र में था लेकिन उसने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिये तैयारियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही है। बीजिंग ग्रीष्म ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन करने वाला पहला शहर भी बनेगा। उसने 2008 में ओलंपिक की मेजबानी की थी।

Web Title: Winter Olympics scheduled 6 months after Summer Olympics

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे