कोरोना संकट: अगर फिर से टोक्यो ओलंपिक हुआ स्थगित, तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं

By भाषा | Published: April 14, 2020 05:16 PM2020-04-14T17:16:04+5:302020-04-14T17:16:04+5:30

कोरोना महामारी के चलते 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा...

Tokyo 2020: “No B Plan” for another Olympic Postponement | कोरोना संकट: अगर फिर से टोक्यो ओलंपिक हुआ स्थगित, तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं

कोरोना संकट: अगर फिर से टोक्यो ओलंपिक हुआ स्थगित, तो कोई ‘बी प्लान’ नहीं

टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर इन खेलों को फिर से स्थगित किया जाता है तो उनके पास कोई दूसरी योजना (बी प्लान) नहीं है।

टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि आयोजक अभी यही सोचकर तैयारी कर रहे हैं ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से, जबकि परालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी अधिकारियों ने ओलंपिक के एक साल तक स्थगित करने के फैसले के बाद नयी तिथियां निर्धारित की थी।

तकाया ने टेलीकान्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम नये लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं। हमारा कोई ‘बी प्लान’ नहीं है।’’

महामारी के फैलने और हजारों लोगों की मौत को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा। कई जापानी पत्रकारों ने यह सवाल उठाया था।

Web Title: Tokyo 2020: “No B Plan” for another Olympic Postponement

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे