एथलेटिक्स: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में बनाया नया नेशनल रिकार्ड

By IANS | Published: March 6, 2018 09:27 PM2018-03-06T21:27:00+5:302018-03-06T21:27:00+5:30

चोपड़ा पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने बीते महीने आयोजित इंडियन ग्रां प्री के दौरान 81.80 मीटर की मानक दूरी को पार किया था।

javelin thrower neeraj chopra sets new national record | एथलेटिक्स: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में बनाया नया नेशनल रिकार्ड

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए मंगलवार को नया नेशनल रिकार्ड कायम किया। चोपड़ा ने यहां जारी रन एडम फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह कीर्तिमान बनाया।

स्पर्धा के फाइनल थ्रो में चोपड़ा ने 85.94 मीटर की दूरी नापी। बीते साल इसी स्थान पर जो नेशनल रिकार्ड बना था, वह 85.63 मीटर का था। चोपड़ा पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने बीते महीने आयोजित इंडियन ग्रां प्री के दौरान 81.80 मीटर की मानक दूरी को पार किया था।

चोपड़ा ने कहा, 'राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहले ही क्वालीफाई कर जाने के कारण मुझ पर दबाव नहीं था। मैं फेड कप में कुछ छाप छोड़ना चाहता था और यही कारण था कि मैं इतनी कड़ी मेहनत कर रहा था। अब मैं राष्ट्रमंडल खेलों में अपने रिकार्ड को बेहतर करने की कोशिश करुंगा।'

शॉट पुटर तेजेंद्र पाल तूर ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तूर ने 20.24 मीटर की दूरी नापी जबकि एएफआई की मानक दूरी 20.20 मीटर की थी।

Web Title: javelin thrower neeraj chopra sets new national record

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे