भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वॉलिफाई किया

By भाषा | Published: July 27, 2018 08:47 PM2018-07-27T20:47:40+5:302018-07-27T20:47:40+5:30

14 चरण की डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में दुनिया के शीर्ष एथलीट भाग लेते हैं। प्रत्येक चरण में शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि मिलती है।

javelin thrower neeraj chopra qualified for diamond league finals 2018 | भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वॉलिफाई किया

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में

ज्यूरिख, 27 जुलाई: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 30 अगस्त को यहां होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वॉलिफाई किया। राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैम्पियन चोपड़ा इस महीने के शुरू में डायमंड लीग सीरीज के रबात (मोरक्को) चरण में 83.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से पांचवें स्थान पर रहे थे। 

उन्होंने वहां से चार डायमंड लीग अंक हासिल किये थे और पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ फाइनल में प्रवेश किया। चोपड़ा के अलावा मौजूदा विश्व चैम्पियन जोहानेस वेटर, ओलंपिक चैम्पियन थामस रोहलर, 2017 आईएएएफ डायमंड लीग चैम्पियन जैकब वाडलेजिच, जर्मन चैम्पियन आंद्रियास होफमैन और एस्तोनिया के रिकार्डधारी मैग्नस कर्ट ने भी क्वालिफाई किया। 

रबात से पहले नीरज ने दो अन्य डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। वह दोहा में चार मई को चौथे स्थान पर रहे थे जिससे उन्हें पांच अंक मिले थे जबकि 25 मई को अमेरिका के यूजीन में छठे स्थान से तीन अंक जुटाने में सफल रहे थे। वह दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर के थ्रो से चौथे स्थान पर रहे थे। 

14 चरण की डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में दुनिया के शीर्ष एथलीट भाग लेते हैं। प्रत्येक चरण में शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि मिलती है। आठवें स्थान पर रहने वाले एथलीट को 1000 डॉलर जबकि विजेता को 10,000 डॉलर मिलते हैं। 

ज्यूरिख और ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में इस इनामी राशि को बढ़ा दिया गया है जिसमें आठवें स्थान पर रहने वाले को 2,000 डालर जबकि पहले स्थान पर रहने वाले को 50,000 डॉलर मिलेंगे। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: javelin thrower neeraj chopra qualified for diamond league finals 2018

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे