एशियन गेम्स: जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर में जीता गोल्ड, चित्रा और सीमा पूनिया को भी ब्रॉन्ज मेडल

By विनीत कुमार | Published: August 30, 2018 06:55 PM2018-08-30T18:55:59+5:302018-08-30T19:14:27+5:30

18वें एशियन गेम्स में भारत की झोली में ये 12वां गोल्ड है। 800 मीटर रेस में भारत के लिए गोल्ड जीत चुके मंजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे।

asian games 2018 jinson johnson wins gold medal in 1500 meter Chitra Unnikrishnan and Seema Punia wins bronze | एशियन गेम्स: जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर में जीता गोल्ड, चित्रा और सीमा पूनिया को भी ब्रॉन्ज मेडल

जिनसन जॉनसन ने जीता गोल्ड

जकार्ता, 30 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारत को 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल दिला चुके जिनसन जॉनसन ने खेलों के 12वें दिन गुरुवार को एक और कारनामा करते हुए पुरुषों की 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। जारी एशियन गेम्स में भारत की झोली में ये 12वां गोल्ड है। इसके अलावा महिला रनर चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर में जबिक सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

बहरहाल, पुरुषों के 1500 मीटर रेस में जिनसन ने तीन मिनट और 44.72 सेकेंड का समय लिया। इस रेस में ईरान के अमीर मुरादी तीन मिनट और 45.621 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि ब्रॉन्ज मेडल बहरीन के मोहम्मद तौलाइ (3.45.88s) के खाते में गया। 800 मीटर रेस में भारत के लिए गोल्ड जीत चुके मंजीत सिंह 1500 मीटर के फाइनल में तीन मिनट और 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे और मेडल से चूक गये।

विमेंस 1500 मीटर में चित्रा को ब्रॉन्ज

चित्रा उन्नीकृष्णनन ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकालते हुए महिलाओं के 1500 मीटर स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का गोल्ड और सिल्वर दोनों ही बहरीन के नाम रहे। कलकिदान बेफकडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड पर जबकि उनकी हमवतन बेले तिगिस्त ने चार मिनट 09.12 सेकेंड के साथ सिल्वर जीता। 

सीमा पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज

इसी साल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली डिसक्स थ्रोअर सीमा पूनिया ने 18वें एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 35 साल की सीमा ने यहां जीबीके मेन स्टेडियम में फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी तक चक्का फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया।  इस स्पर्धा के गोल्ड मेडल पर चीन की चेन यांग ने कब्जा जमाया। उन्होंने 65.12 मीटर दूर चक्का फेंका जबकि सिल्वर भी चीन की ही फेंग बिन (64.25 मीटर) ने जीता।

Web Title: asian games 2018 jinson johnson wins gold medal in 1500 meter Chitra Unnikrishnan and Seema Punia wins bronze

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे