Israel–Hamas war: दक्षिणी गाजा के शहर राफा में इजरायल का हवाई हमला, 13 लोगों की मौत, बाइडन-नेतन्याहू के बीच हुई फोन पर बात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 29, 2024 11:43 AM2024-04-29T11:43:10+5:302024-04-29T11:44:06+5:30

इजरायल हमास को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए राफा में अंदर घुस कर हमला करना चाहता है। इजरायल चाहता है कि गाजा में हमास का कोई नामोनिशान न रहे। लेकिन यह फैसला इजरायल के लिए मुसीबत भी बन सकता है।

Israel Hamas war Israeli air strike in southern Gaza city Rafah 13 people killed | Israel–Hamas war: दक्षिणी गाजा के शहर राफा में इजरायल का हवाई हमला, 13 लोगों की मौत, बाइडन-नेतन्याहू के बीच हुई फोन पर बात

(फाइल फोटो)

Highlightsराफा में तीन घरों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत राफा में इजरायली विमानों ने दो घरों पर हमला कियाराफा में इस समय दस लाख से अधिक लोग महीनों से चल रही इजरायली बमबारी के कारण शरण ले रहे हैं

Israel–Hamas war: दक्षिणी गाजा के शहर राफा में तीन घरों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। हमास के मीडिया आउटलेट्स ने मरने वालों की संख्या 15 बताई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राफा में इजरायली विमानों ने दो घरों पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए।

रायटर्स के अनुसार, राफा में इस समय दस लाख से अधिक लोग महीनों से चल रही इजरायली बमबारी के कारण शरण ले रहे हैं। इस हमले से पहले मिस्र में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के लिए बैठक होने की उम्मीद थी। राफा पर हवाई हमलों के बीच इजरायल जमीनी हमले की योजना भी बना रहा है।

युद्ध 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले के कारण शुरू हुआ था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे। इजरायल ने गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस युद्ध के कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है। 34,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

इजरायल हमास को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए राफा में अंदर घुस कर हमला करना चाहता है। इजरायल चाहता है कि गाजा में हमास का कोई नामोनिशान न रहे। लेकिन यह फैसला इजरायल के लिए मुसीबत भी बन सकता है क्योंकि इससे इजरायल को मिल रहे अंतरराष्ट्रीय समर्थन में कमी आ सकती है। 

बता दें कि राफा दक्षिणी गाजा पट्टी में एक फ़िलिस्तीनी शहर है। यह गाजा शहर से 30 किलोमीटर (19 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इज़रायल-हमास युद्ध के दौरान इज़रायल द्वारा गाजा सिटी और खान यूनिस में बड़े पैमाने पर बमबारी और जमीनी हमलों के परिणामस्वरूप लगभग 14 लाख लोग राफा में शरण लिए हुए हैं। राफा का एक भाग गाजा में है और दूसरा मिस्त्र में। 

इस बीच लड़ाई रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फिर फोन पर बात की है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब एक घंटे बात हुई और वे इस बात पर सहमत हुए कि वार्ता के दौरान नया प्रस्ताव स्वीकार करने की जिम्मेदारी हमास पर होगी। नेतन्याहू के कार्यालय ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।  

गाजा में युद्धविराम के लिए इजरायल ने सारे बंधकों की बिना शर्त रिहाई की शर्त रखी है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बातचीत के लिए इजरायल पहुंचने वाले हैं। राफा पर हमले का दुनिया भर में विरोध हो रहा है। अमेरिका ने भी मानवीय आधार पर हमले का विरोध किया है जिसके कारण सहयोगी देशों-अमेरिका एवं इजराइल के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।राफा में तीन घरों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत 

Web Title: Israel Hamas war Israeli air strike in southern Gaza city Rafah 13 people killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे