googleNewsNext

CBSE Date sheet 2021: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल| CBSE|सीबीएसई डेट शीट 2021

By गुणातीत ओझा | Published: December 31, 2020 09:27 PM2020-12-31T21:27:16+5:302020-12-31T21:28:20+5:30

CBSE Date sheet 2021
10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से

CBSE 10th 12th date sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट (CBSE Date sheet) जारी कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Nishank) ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित की है।

निशंक ने बताया कि 10वीं व 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी।

कुछ देर में सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी ये डेटशीट्स अपलोड कर देगा। स्टूडेंट्स वहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख को ली जाएगी। कहा जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जारी करेगा।

बदले पैटर्न पर होगी परीक्षा

कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष परिस्थितियों में इस बार सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम किया है। घटाए गए सिलेबस पर ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड ने पेपर पैटर्न में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं।

टॅग्स :सीबीएसईसीबीएसई.एनआईसी.इनरमेश पोखरियाल निशंकCBSECbse.nic.inRamesh Pokhriyal