Rajiv Gandhi Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 21, 2024 09:38 AM2024-05-21T09:38:02+5:302024-05-21T09:42:55+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rajiv Gandhi Death Anniversary: ​​Prime Minister Modi paid tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his death anniversary | Rajiv Gandhi Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कीमल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज सुबह वीरभूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि दीराजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में कर दी थी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी मंगलवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर राजीव गांधी की 33वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पी चिदंबरम और सचिन पायलट जैसे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिवंगत राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने पर वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे।

उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आत्मघाती दस्ते ने बम विस्फोट करके हत्या कर दी थी। 

Web Title: Rajiv Gandhi Death Anniversary: ​​Prime Minister Modi paid tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे