Lok Sabha Elections 2024: बिहार में मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नहीं कर पा रहे हैं खुद अपने हथियारों को ही सुरक्षा

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2024 02:31 PM2024-04-28T14:31:12+5:302024-04-28T14:51:18+5:30

बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किए जा रहे पुलिसकर्मी खुद अपने हथियारों को भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: Policemen deployed for security of polling stations in Bihar are not able to protect their own weapons | Lok Sabha Elections 2024: बिहार में मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नहीं कर पा रहे हैं खुद अपने हथियारों को ही सुरक्षा

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नहीं कर पा रहे हैं खुद अपने हथियारों को ही सुरक्षा

Highlightsबिहार में पुलिसकर्मी खुद अपने हथियारों को भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैंनवादा में एक सिपाही की राइफल और कारतूस चोरी हो गईहालांकि दो दिनों बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किए जा रहे पुलिसकर्मी खुद अपने हथियारों को भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। बिहार की 9 संसदीय सीटों पर अबतक मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण की चुनाव कराने को लेकर कमर कसी जा रही है। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिहार पुलिस के जवानों के अलावे केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है।

लेकिन मतदान केन्द्रों सुरक्षा के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जा रहे बिहार पुलिस के जवान अपने हथियार और कारतूस ही सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। चोरों ने इसे भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। पहले चरण के मतदान में नवादा में एक सिपाही की राइफल और कारतूस चोरी हो गई। हालांकि दो दिनों बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

जानकारी के मुताबिक जहां से हथियार की चोरी की गई थी, वहां बारात ठहरा हुआ था। पुलिस ने जब उन लोगों पर सख्ती बरती तो राज खुल गया। इस बीच दूसरे चरण के मतदान के दिन किशनगंज में ड्यूटी पर आए एक एएसआई की पिस्टल चोरी कर ली गई। इन घटनाओं से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और बिहार पुलिस की टेंशन भी बढ़ गई है। दरअसल, किशनगंज में एएसआई पिस्टल के साथ-साथ 35 राउंड गोली और उनके अन्य सामान पर भी किसी ने हाथ साफ कर दिया है।

पुलिस के अनुसार जहानाबाद जिला बल के पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज में लोकसभा चुनाव करवाने किशनगंज गए थे। हथियार गायब होने के बाद एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज सदर थाना पहुंचे और आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के मतदान के दौरान नवादा के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर ड्यूटी दे रहे एक सिपाही की रात में सोने के दौरान राइफल और कारतूस चोरी की गई थी।

उक्त सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित भी कर दिया गया था। वहीं बारातियों की निशानदेही पर गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से पुलिस ने राइफल को बरामद भी कर लिया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Policemen deployed for security of polling stations in Bihar are not able to protect their own weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे