Lok Sabha Elections 2024: "गांधी जी ने कहा था कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, हमें उस सपने को पूरा करना चाहिए", राजनाथ सिंह का विरोधी दल पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 1, 2024 02:46 PM2024-05-01T14:46:43+5:302024-05-01T14:57:37+5:30

भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के समय महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने के लिए कहा था लेकिन उसके नेताओं ने नहीं सुना, अब जनता गांधीजी के सपने को पूरा करेगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Gandhi ji had said that Congress should be dissolved, we should fulfill that dream", Rajnath Singh's attack on the opposition party | Lok Sabha Elections 2024: "गांधी जी ने कहा था कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, हमें उस सपने को पूरा करना चाहिए", राजनाथ सिंह का विरोधी दल पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsमहात्मा गांधी ने आजादी के समय कांग्रेस को भंग करने के लिए कहा था लेकिन उसके नेता नहीं मानेलेकिन अब जनता ने कांग्रेस को खत्म करने का फैसला कर लिया है, वो गांंधी के सपने को पूरा करेगीराजनाथ सिंह ने कहा कि दो चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भाजपा '400 के पार' है

नई दिल्ली: रक्षामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि आजादी के समय महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने के लिए कहा था, जिसे पार्टी द्वारा अनसुना कर दिया गया लेकिन अब जनता ने कांग्रेस को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए लेकिन कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी, लेकिन मुझे अब लगता है कि जनता ने उसे खत्म करने के बारे में सोच लिया है। देश की जनता महात्मा गांधी के उस फैसले को जरूर पूरा करेगी।"

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, "इस कांग्रेस को भंग कर दो, मुझे लगता है कि लोग भी अब कांग्रेस को भंग करने पर सहमत हो गये हैं।''

इससे पहले दिन में राजनाथ सिंह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सभी सीटों पर ''प्रचंड जीत'' जीतने का भी भरोसा जताया।

राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि मनोज तिवारी ने हमेशा दिल्ली के लोगों के मुद्दों की वकालत की है। मुझे लगता है कि दिल्ली में सभी सीटों पर बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करेगी। चुनाव के पिछले दो चरणों से यह काफी स्पष्ट है कि हमने जो '400 पार' का नारा दिया था, वह जल्द ही पूरा होने जा रहा है।"

मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने रोड शो के दौरान इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ''ऐतिहासिक और यादगार जीत'' के साथ दोबारा सत्ता में लौटेंगे।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हम विकास और विरासत की एक नई कहानी लिख रहे हैं। बहुत सी चीजें हुई हैं और होंगी। मतदाताओं के साथ हमारा रिश्ता प्यार और विश्वास का है। हम सभी मिलकर एक ऐतिहासिक और यादगार जीत के साथ मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।"

मालूम हो कि दिल्ली की इस उत्तर पूर्वी सीट पर भाजपा की ओर से फिर से चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार से है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मौजूदा आम चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है। सभी सात चरणों की मतगणना 4 जून को होनी है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Gandhi ji had said that Congress should be dissolved, we should fulfill that dream", Rajnath Singh's attack on the opposition party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे