Exit poll 2019: 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े, जानिए चुनाव आयोग के निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 02:36 PM2019-05-19T14:36:15+5:302019-05-19T14:36:15+5:30

चुनाव आयोग ने मीडिया हाउस को निर्देश दिए हैं कि एग्जिट पोल के आंकड़े 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएं।

Exit polls 2019: Election commission told that exit poll number will released after 6.30 PM | Exit poll 2019: 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े, जानिए चुनाव आयोग के निर्देश

Exit poll 2019: 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े, जानिए चुनाव आयोग के निर्देश

Highlightsचंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएँगे।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान रविवार को समाप्त रहा है। तमाम टीवी चैनल और एजेंसियां एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने के लिए तैयार हैं। दर्शक भी उत्सुक हैं। लेकिन उनके इंतजार की घड़ियां 6.30 बजे से पहले नहीं समाप्त होंगी। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल सुबह सात बजे से 19 मई को शाम 6.30 बजे तक किसी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगाई हुई है। मीडिया हाउस को निर्देश दिए गए हैं कि एग्जिट पोल के आंकड़े 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएं।

नोटिस में कहा गया है कि रीप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के सेक्शन 126(1)(बी) के मुताबिक मतदान के दौरान किसी प्रकार का ओपनियन पोल या अन्य सर्वे के आंकड़े जारी करना प्रतिबंधित है।

लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान निपट चुके हैं और रविवार को बाकी बची चंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ की शामिल है।

Web Title: Exit polls 2019: Election commission told that exit poll number will released after 6.30 PM