दिल्ली सरकार पर छाए संकट के बादल, मंत्री राजकुमार आनंद ने पद से दिया इस्तीफा
By आकाश चौरसिया | Published: April 10, 2024 04:28 PM2024-04-10T16:28:37+5:302024-04-10T16:44:00+5:30
दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है और इसलिए अब वो पार्टी में एक पल भी नहीं रुक सकते।
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में कबीना मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इस बात की घोषणा उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी और मंत्री ने कहा कि यह फैसला लेते हुए उन्हें बहुत अफसोस हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा, "मैं डॉ. भीम रॉव अंबेडकर की वजह से नेता बना हूं, अगर कोई पार्टी दलितों को राजनीति में प्रतिनिधित्व आने से रोकेगी तो मैं ऐसी पार्टी में नहीं रुकना चाहूंगा"।
मंत्री राज कुमार आनंद ने आगे आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है और अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता।” गौरतलब है कि शराब घोटाले से जुड़े मामले मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और उन्हें ईडी ने हिरासत में लिया था।
Delhi Minister Rajkumar Anand resigns from Aam Aadmi Partypic.twitter.com/eQiE95Jwe6
— IANS (@ians_india) April 10, 2024
#WATCH | AAP leader Sandeep Pathak says, "Arvind Kejriwal has given a message to party leaders to ensure that the public does not face any problem. He asked us to keep doing service to people. He asked us to observe 'Tanashahi Hatao, Samvidhan Bachao' Diwas on the birth… pic.twitter.com/Shkttsalcl
— ANI (@ANI) April 10, 2024
#WATCH | Delhi minister and AAP leader Gopal Rai says, "Campaigns are underway in the states in view of the Lok Sabha elections. In Punjab, CM Bhagwant Mann & Delhi CM Arvind Kejriwal had already started the campaigns. In Delhi, 'Jail ka jawab vote se' campaign has started...By… pic.twitter.com/uROcqBDc6E
— ANI (@ANI) April 10, 2024