Muzaffarpur Police Pakistani spy: आईएसआई एजेंट ने युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी, मुजफ्फरपुर से अरेस्ट, गुजरात पुलिस ले गई साथ

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2024 05:40 PM2024-05-10T17:40:49+5:302024-05-10T17:42:03+5:30

Muzaffarpur Police Pakistani spy: पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट ने सोशल मीडिया के जरिए युवक को हनी ट्रैप में फंसाया और उसके जरिए भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी गईं।

Muzaffarpur Police Pakistani spy ISI agent trap young man honey trap sent India secret information to Pakistan arrest from Muzaffarpur taken Gujarat Police | Muzaffarpur Police Pakistani spy: आईएसआई एजेंट ने युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी, मुजफ्फरपुर से अरेस्ट, गुजरात पुलिस ले गई साथ

सांकेतिक फोटो

Highlights पाकिस्तानी जासूसों के बारे में मिले इनपुट पर सीआईडी क्राइम ने मोशहनाज उर्फ अली को धर दबोचा।मो. शहनाज उर्फ अली का चक अब्दुल्ला गांव में ननिहाल है। मामले में गुजरात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Muzaffarpur Police Pakistani spy: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पाकिस्तानी जासूस बन गया। सीआईडी की टीम ने इसे धर दबोचा। इसकी गिरफ्तारी गुजरात में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश और धमकी देने के मामले में हुई है। हालांकि आर्मी इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर अब गुजरात पुलिस की टीम, सीआईडी क्राइम और मुजफ्फरपुर पुलिस जिले में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट ने सोशल मीडिया के जरिए युवक को हनी ट्रैप में फंसाया और उसके जरिए भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी गईं।

आर्मी इंटेलिजेंस की एमआई उदमपुर यूनिट को पाकिस्तानी जासूसों के बारे में मिले इनपुट पर सीआईडी क्राइम ने मोशहनाज उर्फ अली को धर दबोचा। मो. शहनाज उर्फ अली का चक अब्दुल्ला गांव में ननिहाल है। यहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई है। मामले में गुजरात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

बताया जा रहा है कि शहनाज नेपाल में रहकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने के साथ अन्य साजिश में शामिल रहता था। बताया गया है कि इसी मोहम्मद अली ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा व उमेश्वर राणा को हत्या की धमकी थी। मोहम्मद अली लगातार पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में था।

मोहम्मद अली पर कई हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का आरोप है। इसका नेटवर्क गुजरात के सूरत में रहने वाले एक मौलाना और पाकिस्तान के कट्टरपंथी सदस्यों से लगातार चल रहा था। पुलिस ने सबसे पहले इसके मोबाइल को जब्त कर जांच किया।

जिससे पता चला कि वो सूरत व पाकिस्तान के सदस्यों से लगातार अलग-अलग वाट्सएप चैटिंग और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट रहता था। गिरफ्तार करने के बाद सूरत पुलिस ने मोहम्मद अली को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पुलिस मोहम्मद अली को सूरत ले गई।

Web Title: Muzaffarpur Police Pakistani spy ISI agent trap young man honey trap sent India secret information to Pakistan arrest from Muzaffarpur taken Gujarat Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे