Bihar News: स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से, गांव-गांव सक्रिय नशे के सौदागर! शराबबंदी के बाद से बढ़ी बिक्री
By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2023 06:07 PM2023-12-12T18:07:52+5:302023-12-12T18:08:59+5:30
Bihar News: स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी नागालैंड, पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से की जा रही है।
Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक-ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले ड्रग पैडलरों की सक्रियता बढ़ गई है। गली-मोहल्ले में अब घातक नशीली पुड़िया की खरीद-बिक्री हो रही है।
शराबबंदी के बाद से चोरी-छिपे बेची जाने वाली शराब की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि नशेड़ियों की जमात हजार रुपये की शराब खरीदने के बजाय दो-तीन सौ रुपये में बिकने वाली स्मैक-ब्राउन शुगर की पुड़िया खरीद उसके नशे की आदि हो रहे थे। बताया जा रहा है कि शराबबंदी के बाद नशे का प्रचलन और बढ़ा है।
यही कारण है कि नशे के आदि अच्छे घरों के लड़के और स्कूल-कालेज के छात्र भी होने लगे हैं। उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ड्रग पैडलर पहले एक-दो बार फ्री की सेवन कराता है, जिसके बाद तो वह अपना सबकुछ बेचने को, फिर चोरी, छिनतई को उतारू हो जाते हैं।
इस कड़ी में पहले घर का सामान बेचते फिर बाहर चोरी-छिनतई करने लगते हैं। स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी और खरीद-बिक्री रोकने में पुलिस भी विफल साबित हो रही है। स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों को पुलिस दबोच नहीं पा रही है। जानकारों की मानें तो स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी नागालैंड, पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से की जा रही है।
तस्करी कर लाया जाने वाला स्मैक और ब्राउन शुगर बड़े तस्कर स्थानीय जरायम पेशेवरों के जरिये रेशम नगरी में फैलाने में लगे हैं। स्मैक-ब्राउन शुगर के आदि हुए किसी शातिर के इशारे पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं।