Share Market: सेंसेक्स 128..., तो निफ्टी 43 अंकों पर हुआ क्लोज, ये शेयर बने आज के हीरो

By आकाश चौरसिया | Published: May 2, 2024 04:17 PM2024-05-02T16:17:01+5:302024-05-02T16:36:06+5:30

Share Market Close सेंसेक्स ने 722 अंकों से लगाई छलांग, निफ्टी 43 प्वाइंट की बढ़त के बाद बंद, अमेरिकी केंद्रीय बैंक पॉलिसी आने से बाजार प्रभावित नहीं हुआ।

Share Market Sensex jumped 128 points, Nifty closed at 22,648 | Share Market: सेंसेक्स 128..., तो निफ्टी 43 अंकों पर हुआ क्लोज, ये शेयर बने आज के हीरो

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में कई कंपनियों ने बनाया मुनाफाइस बीच कोटक बैंक को हुआ घाटाआज जारी हुई चौथी तिमाही में लगा तगड़ा झटका

Share Market Close: शेयर मार्केट में आज निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स को लाभ हुआ। निफ्टी 43.55 अंकों से बढ़कर 22,648 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई को तगड़ा मुनाफा हुआ और वो 722.22 अंकों से बढ़कर 74,611 पर बंद हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की नीति जारी होने के बावजूद मार्केट में कोई असर नहीं पड़ा। 

Share Market Close: शेयर बाजार में बीपीसीएल की मार्केट वैल्यू 634.65 फीसदी के साथ बढ़ी और इनके प्राइस में 4.49 में भी बढ़ोतरी हुई। अब आज के मार्केट बंद होने के बाद इसकी एक शेयर की कीमत 27.30 रुपए प्रति शेयर हो गई। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड कॉर्प के शेयर 313.60 फीसदी बढ़ा, अब कंपनी के शेयर 11.75 रुपए और इसके शेयर में 3.89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

इनके साथ एशियन पेंट्स ने भी अच्छा परफॉर्म किया, इसके साथ कंपनी के शेयर की कीमत 99.50 रुपए प्रति शेयर हो गई, पुरानी कीमतों की तुलना में 3.46 रुपए का बदलाव हुआ। 

वहीं, बजाज ऑटो के शेयरों ने भी लंबी छलांग लगाई और अब कंपनी की 2.32 रुपए बढ़ी और इसके साथ कंपनी का शेयर 207 रुपए हुआ। टाटा मोटर्स की वैल्यू 1027.80 हुई, इसके रेट में 1.97 रुपए का बदलाव हुआ और कंपनी के प्राइस की कीमत 19.90 रुपए पहुंच गई।

क्रूड ऑल के ताजा रेट गिरे और कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल हो गई, इस बीच एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर में सीधे 7 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, गोदरेज परिवार में हुए बंटवारे के बाद इनकी कंपनियों में करारा झटका लगा है। 

साथ में ऑटोमोटिव सेक्टर की जानी मानी कंपनी बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एम एंड एम और हीरो मोटो कॉर्प को भी मुनाफा हुआ। इनके अलावा फेडरल बैंक, चोला फाइनेंस, इंडिया मार्ट को भी जारी हुई चौथी तिमाही में 4 से 10 फीसदी का फायदा हुआ। दूसरी ओर बैंक के ऊपर लगी पाबंदी के बाद बैंक को नुकसान हुआ।

Web Title: Share Market Sensex jumped 128 points, Nifty closed at 22,648

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे