तेजस्वी यादव की रैली में PM नरेंद्र मोदी का भाषण! स्पीकर से सुनाए गए प्रधानमंत्री के सभी वादे, देखिए

By आकाश चौरसिया | Published: May 1, 2024 04:01 PM2024-05-01T16:01:36+5:302024-05-01T16:26:42+5:30

PM Narendra Modi speech Tejashwi Yadav rally see all promises made by Prime Minister from speaker | तेजस्वी यादव की रैली में PM नरेंद्र मोदी का भाषण! स्पीकर से सुनाए गए प्रधानमंत्री के सभी वादे, देखिए

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Lok Sabha Election 2024: बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल में किए वादे को स्पीकर के जरिए रैली में मौजूद जनता को सुनाएं। उन्होंने कहा कि अब उनके झूठे वादे स्पीकर से सुन रही है। 

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर कहा, "कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया। इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता स्पीकर पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते है। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए। वही बोलो जो कर सको"। 

सामने आई रिकॉर्डिंग में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें 2014 से पहले पूर्व की यूपीए के सरकार पर आरोप लगाएं थे। इसमें उन्होंने कहा, "अगर इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई, तो गरीब क्या खाएगा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महंगाई का 'म' बोलने के लिए तैयार नहीं, इनका अहंकार इतना है कि मत पूछो। मरो तो मरो वो आपका नसीब है, गरीब के घर में चूला नहीं जलता है और बच्चा रात-रात रोता है"। 

यही नहीं उन्होंने अपने पूर्व में दी स्पीच में कहा, "देश के नेताओं को गरीब की चिंता नहीं है, आपके घर में जो गैस-सिलेंडर है न उसको नमस्कार करके जाएं। दिल्ली में केंद्र सरकार बनी तो सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देगी, स्पेशल अटेंशन की बात हो, स्पेशल स्टेटस की बात हो, आने वाली नई सरकार सभी वादे पूरे करेगी"। 

यही नहीं स्पीकर में ये भी सुनने को मिलता है कि, जिसमें पीएम मोदी ने कहा, "सुगर मिल का क्या हुआ, खेती करने वाले किसान का क्या हुआ, हिंदुस्तान की एक-एक पाई भेजी हुई बाहर विदेश वापस लाने का काम नई सरकार करेगी। मैंने पूरे देश से 50 दिन मांगे और अगर 30, दिसंबर के बाद कोई कमी रह जाए, कोई गलती हो, जिस चौराहे में बोलेंगे वहां खड़ा हो जाउंगा और आप जो सजा देंगे, उसे भुगतने के लिए तैयार हूं"।

आखिर में एक बात और सामने आती है कि जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं पर टिप्पणी करते हुए सुने गए, जब उन्होंने कहा, "झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जो भी बोल सकते हैं, जितनी बार झूठ बोल सकते हैं बस झूठ बोलो, किसी भी विषय पर झूठ बोले"। इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री ने हंसी भरे अंदाज में कहा कि यही काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।

Web Title: PM Narendra Modi speech Tejashwi Yadav rally see all promises made by Prime Minister from speaker

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे